दंतेवाड़ा / 12 साल की बच्ची के गले में दर्द और सांस लेने में दिक्कत के बाद मौत, परिजन बोले- कोरोना की आशंका है, पोस्टमाॅर्टम करा रहे

कोरोनावायरस के संक्रमण के बीच छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार सुबह 12 साल की बच्ची की मौत हो गई। उसे अचानक गले में दर्द होने के साथ सांस लेने में तकलीफ हुई थी। हालांकि, अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। बच्ची के परिजन का कहना है कि कोरोना के संक्रमण और ग्रामीणों की संतुष्टि के लिए पोस्टमाॅर्टम जरूरी है। इसके बाद बच्ची का पोस्टमाॅर्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा। 


जानकारी के मुताबिक, गीदम नगर के वार्ड-2 निवासी बच्ची आरसी अत्राम (12) सोमवार को रोज की तरह सबके साथ खाना खाकर सो गई। तड़के करीब 3 बजे बच्ची ने मां को बताया कि उसके गले में दर्द हो रहा है। सांस लेने में तकलीफ है। थोड़ी देर बाद बच्ची की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल जाने के लिए निकले। रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। 



वहीं, बच्ची की माैत के बाद ग्रामीण आशंकित हैं। इसे देखते हुए परिजन ने तय कि बच्ची का पोस्टमाॅर्टम कराएंगे। हालांकि पहले सब लोग मना कर रहे थे।



Popular posts
भोपाल में 6 लोगों की आपबीती / सेल्फ क्वारैंटाइन लोगों ने कहा- समाज का व्यवहार उनके और परिवार के प्रति ठीक नहीं, लोग मजाक बना रहे
प्रकृतिक में बदलाव / सैलानियों की आवाजाही बंद और शहर में ध्वनि प्रदूषण भी घटा इसलिए चिड़ियाघर में जंगल का आनंद ले रहे वन्य प्राणी
कोरोना से लड़ने की तैयारी / भारत में बना 3.5 किलो का टोस्टर के आकार का वेंटिलेटर, महामारी से निपटने में बड़ी मदद मिलेगी
संक्रमण से ऐसे रहिए सावधान / कोरोनाकाल में ये 5 आदतें हैं खतरनाक, वायरस फैलाने और इसके लक्षणों को बढ़ाने का काम कर सकती हैं
Image